पश्चिम बंगाल/बीरभूम
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिलाओं के साथ दरिंदगी अपनी चरम सीमा पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप मर्डर मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं कि कोलकाता के ही एक सरकारी अस्पताल से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में सो रही 26 साल की महिला के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी ने छेड़छाड़ की है। पीड़ित महिला ने बताया, यह घटना उस समय हुई जब वह कोलकाता के बाल स्वास्थ्य संस्थान (ICH) के बच्चों के वार्ड में सो रही थी, जहां उसका बीमार बच्चा भर्ती था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी की पहचान तनय पाल (26) के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था। उसने बच्चों के वार्ड में प्रवेश किया, महिला को गलत तरीके से छुआ और उसके कपड़े उतार दिए। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया।
यह घटना कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के कुछ सप्ताह बाद हुई है. इस अपराध के सिलसिले में अगले दिन एक सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था। घटना की शिकायत मिलने पर कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पुलिस की हिरासत में

पुलिस ने पाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। बाद में उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।