नई दिल्ली।
DMRC TWEET POSITIVE QUOTE :- वैसे तो दिल्ली मेट्रो आए दिन चर्चा में रहती है। कभी उसमें बने वीडियो के चलते , तो कभी अपने परिसर में आत्महत्या के प्रयासों के कारण। बीते कुछ वर्षों कई ऐसे मामले सामने आए हैं , जब दिल्ली मेट्रो इश्क़ , झगड़े , लड़ाई , गाली-गलौज , अश्लीलता , डांस ,आत्महत्या और न जाने कितने ही मामलों कक गवाह रही है। लेकिन DMRC के अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल और सहजता लगातार साधारण रहा। अपने यात्रियों से हमेशा ये सौम्य बर्ताव ही करते नजर आए । सेवा और सहयोग की भावना DMRC को हमेशा यातायात के साधनों में बेहतर शुमारी देता रहा। लेकिन आज सुबह DMRC ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि जिसने भी उसे पढा , उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाया। ऐसा ट्वीट जो आपके जीवन का नज़रिया ही बदल दे। अवसाद से ग्रसित लोग जो जीवन को बोझ मानने लगे गए हों, उनके लिए ये ट्वीट खास है।
क्या है वो ट्वीट:
दरअसल आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WORLD SUICIDE PREVENTION DAY) है। इसी से सम्बंधित एक संदेश जक DMRC ने पोस्ट किया है।जिसमें सकारात्मक विचार को कम शब्दों में पिरो कर बताया है कि अगला स्टेशन बेफिक्री का है…दरवाजे आपकी तरफ खुलेंगे।