Monday, March 17, 2025
Home Breaking-News DM का X अकाउंट हैक, राहुल गांधी पर की टिप्पणी, मचा हड़कंप

DM का X अकाउंट हैक, राहुल गांधी पर की टिप्पणी, मचा हड़कंप

by Watan Kesari
0 comment

नोएडा।

उत्तरप्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। DM के अकाउंट से नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता के लिए अभद्र टिप्पणी भी गई। टिप्पणी के तुरंत बाद नोएडा से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि 

हैंकरो ने डीएम का आधिकारिक ट्विटर हैक करते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर ट्वीट करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए लिखा है कि

“अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचों”

इतना लिखते के साथ ही गौतम बुध नगर से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मच गया और आनंन-फानन में सबसे पहले अधिकारियों ने अकाउंट को लॉक करा दिया है और हैंकरो द्वारा लिखी गई पोस्ट को भी डीलिट करा दिया गया है।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है पुलिस की तरफ से इस मामले में तुरंत प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और साथ ही साइबर सेल को इसकी जांच भी दे दी गई है।

इस पोस्ट को लेकर के जिला प्रशासन की तरफ से क्या कुछ कहा गया-?

जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि किसी असमाजिक तत्व द्वारा डी०एम० गौतमबुद्धनगर की आई०डी० का दुरूपयोग करते हुये गलत टिप्पणी डाली गयी है। जिसे गम्भीरता से लेते हुये तत्काल एफ०आई०आर० दर्ज कराते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा गलत ट्विट/टिप्पणी की साइबर सेल द्वारा जॉच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups