अलवर।
रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक विवाहिता के पिता ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पीडि़ता के पिता ने आरोप लगाया कि ससुर ने शादी के बाद से ही उनकी बेटी पर गंदी नजर थी। 7 अगस्त को, पीडि़ता के ससुर ने उसे पीहर छोडऩे के बहाने कार में ले जाकर रामगढ़ थाना क्षेत्र के दोहली फाटक के पास सुनसान जगह पर रोक दिया। वहां तेज बारिश हो रही थी और ससुर ने गाड़ी में ही उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने पीडि़ता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।
पीडि़ता ने जैसे-तैसे गाड़ी से उतरकर पास की एक दुकान से मोबाइल लेकर और अपने भाई को फोन किया। हालांकि, डर के मारे उसने उस समय कोई बात नहीं बताई। बाद में, उसने अपनी भाभी को पूरी घटना बताई और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची। पुलिस ने मंगलवार देर शाम पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया और दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। थानाधिकारी सवाई सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।