नई दिल्ली।
CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का 72 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उनके परिवार ने शिक्षण, शोध और अध्ययन के उद्देश्यों से डेड बॉडी एम्स (Aiims) को दान कर दी। इस संबंध में एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि 72 साल के सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया। परिवार ने उनका शरीर शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए एम्स को दान कर दिया है।
CPI पार्टी का और जारी किया गया बयान
सीताराम येचुरी के निधन पर पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमें बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का आज 12 सितंबर को दोपहर 3.03 बजे एम्स नई दिल्ली में निधन हो गया। वे श्वसन तंत्र के संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके कारण जटिलताएं पैदा हो गई थीं।