रायपुर।
रायपुर (ब्यावर) में गिरी नंदा बांध 25 साल बाद ओवरफ्लो हो गया। बांध की रपट पर चादर चली तो ग्रामीणों की खुशी छलक पड़ी। ग्रामीण झांझर, ढोल और मंजीरे बजाकर नाचते-गाते हुए बांध की रपट देखने पहुंचे। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। इसके बाद विधिवत पूजा करके पानी का स्वागत किया गया।क्षेत्र के तीन अन्य बांध झिलमिल, भोमादा और लूणी पर पहले से ही चादर चल रही है। इसके कारण प्रशासन ने बांध क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। 27 फीट भराव क्षमता वाला गिरी नंदा बांध इससे पहले 1999 में ओवरफ्लो हुआ था।