गाजियाबाद।
यूपी के गाजियाबाद से एक मिठाई की दुकान के मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। जिसमे गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके में एक मिठाई की दुकान से ग्राहक अमन शर्मा ने समोसा खरीदा था। जिसे खाने के दौरान उसमे मेंढक की टांग निकलने का दावा किया गया।
ग्राहक अमन शर्मा सहित तमाम ग्राहकों ने किया हंगामा
अमन शर्मा ने ये आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ बीकानेर स्वीट्स नाम से जानी जाने वाली प्रसिद्ध मिठाई की शॉप पर पहुंचे जहां से उन्होंने कुछ समोसे पैक करवा कर ले गए। फिर कुछ ही देर बाद वो शॉप पर वापसी आए और दुकान कर्मचारी से समोसे में मेंढक की टांग निकलने की शिकायत की। जिसके जवाब में कर्मचारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है गलती से गिर गया होगा। इतना कहते ही ग्राहक अमन शर्मा और उनके साथ आए उनके दोस्तों ने दुकान में खूब हंगामा किया। ये देख वहा खड़े बाकी कस्टमर्स भी हल्ला करने लगे।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अमन शर्मा ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। जिसके बाद वीडियो काफी वायरल हो रही है। ग्राहक के पुलिस में शिकायत करने के तुरंत बाद पुलिस फूड सेफ्टी विभाग के साथ मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया और मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फूड सेफ्टी विभाग ने मामले की जांच के लिए समोसे का सैंपल ले लिया है। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये मेंढक की ही टांग है या और कुछ है। इस पर अभी रिपोर्ट आना बाकी है।