साहिबाबाद।
मोहननगर में कारोबारी को घर से बुलाकर बियर पिलाई और बेहोश करने के बाद ठग लाखों के गहने लेकर फरार हो गया। पीड़ित को जब होश आया, तो उसने अपने आप को मोहननगर स्थित कार में पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी ग्राहक बनकर घर में घुसा था।दौलतपुरा में रहने वाले तोशाक ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके ससुर सुदेश कुमार आंबेडकर रोड स्थित एक्सप्रेस मार्केट में गाड़ियों के खरीदने व बेचने का कारोबार करते हैं। सुदेश कुमार की दुकान पर गोपाल नाम का युवक आया था। युवक ने पहले अल्टो कार दिलाने की बात कही और फिर कहने लगा कि फ्लैट दिला दीजिए। आरोपी ने बताया कि वह मोहननगर में पत्नी के साथ होटल में रुका हुआ है। आरोपी युवक पीड़ित के साथ पंचवटी कॉलोनी में फ्लैट देखने गया। फ्लैट देखने के बाद आरोपी ने कारोबारी से कहा कि वह रुपये लेने उसके साथ मोहननगर चले। वहां उसकी पत्नी होटल में ठहरी हुई है।
तोशाक का आरोप है कि आरोपी ने उसके ससुर के साथ खाना खाया और फिर बियर भी पी। इस दौरान उसके ससुर बेहोश हो गए तो आरोपी उनके हाथ से सोने की तीन अंगूठी व गले से लगभग चार तोले की सोने की चेन व लोकेट लेकर फरार हो गया। वह अपने ससुर की तलाश में साहिबाबाद क्षेत्र पहुंचे तो वहां मोहननगर पर सड़क किनारे उनके ससुर गाड़ी में पडे मिले।
साहिबाबाद एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।