नई दिल्ली।
उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। कॉल सेंटर के संचालक और उनके सहयोगी अवैध तरीके से कारोबारियों को उत्पादों को नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में लिस्ट कराने और उसे बेचने में सहायता करने का झांसा देकर लाखों का चूना लगा रहे थे। ठगी के इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ठगी के इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के देवली खानपुर निवासी कुलदीप जोशी (29), दीपक जोशी (25), आदर्श (24) और मेरठ के जमशेद अंसारी (24) के रूप में हुई है। पुसिल ने आरोपियों के कब्जे से दो आईफोन समेत कुल छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन हार्ड डिस्क ड्राइव और डेबिट कार्ड आदि बरामद किया है। ये वेब भारत डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे।