लखनऊ।
Opration wolf:- उत्तरप्रदेश के कई जिले इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं। ये डर किसी माफिया या किसी बाहुबली का नहीं बल्कि जानवरों का है। इन जानवरों के आतंक से आम लोग ही नहीं प्रशासन भी सकते में है। बहराइच में भेड़ियों का आतंक सभी जानते हैं। ऑपरेशन भेड़िया से भी लोगों को कोई विशेष राहत नहीं मिली और भेड़ियों का खौफ प्रतापगढ़ जिले में भी व्याप्त हो गया। इसी तरह कई अन्य जिलों में डर का माहौल बना हुआ है। किसी भी तरह के जानवर से लोग असहज हैं।
डर इतना कि सियार को समझ लिया भेड़िया:

भेड़िया का आतंक लोगों में इस कदर है कि बंदायू में एक सियार को ही लोगों ने भेड़िया समझ उस पर लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। सियार भटक कर मोहल्ला गद्दी चौक पर पहुंच गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग से वन दरोगा अशोक कुमार और पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा व यश दिवाकर ने किसी तरह उसे रेस्क्यू किया।
ये भी पढ़ें:- बहराइच के बाद अब प्रतापगढ़ में भेड़िए का आतंक, बकरियों पर हमला।
गोरखपुर के जंगल में काले बंदर का आतंक:

दूसरी तरफ इन दिनों गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में काले बंदर का आतंक जोरों पर है। बीते एक सप्ताह में काले बंदर ने में एक दर्जन लोगों को काटा है। बताया जा रहा है कि ये बंदर बुढ़िया माई मंदिर से ले कर आम बाग वन टांगिया के बीच रह रहे हैं। लोग इतना डरे हुए हैं कि झुंड बना कर घर से निकल रहें है। सुबह और शाम के समय जब लोगो को अकेला देख कर हमला कर दे रहा है। लोगों का आरोप हैं कि वन विभाग से कई बार कहा जा चुका है पर कोई अभी तक इसका संज्ञान नही ले रहा है।
विशालकाय अजगर से फैली सनसनी:

हमीरपुर में विशालकाय अजगर के निकलने से सनसनी फैली गई। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुरवा मजरा में एकन्घ्र के पीछे बने नलकूप में विशालकाय अजगर निकला तो गांव भर में हड़कंप मच गया। हालांकि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया।