नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के कुछ इलाके अगले दो दिनों तक एक बार फिर पानी की परेशानी से जूझेंगे।दरअसल दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल है।
दरअसल पाइपलाइन के रखरखाव के चलते सी लाल चौक, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस सेकंड, की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले से ही पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि बीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था। तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक अब सिर्फ एक ही टाइम पानी आएगा। साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी।