गाजियाबाद।
गाजियाबाद में बिना स्टिकर लगी कार को रोकने पर गार्ड की नशे में धुत्त कार सवार डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेहरमी से पिटाई कर दी। मामला मुरादनगर के गांव बसंतपुर सैतली स्थित लैंड क्राफ्ट मैट्रो होम्स सोसाइटी का है। गार्ड के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों के वाहनों पर सोसाइटी का स्टिकर लगाया जाता है। स्टिकर लगी गाड़ी को ही बिना पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। रविवार देर रात 11 बजे के आसपास गार्ड पवन चौधरी की मुख्य गेट पर डयूटी थी। सोसाइटी में रहने वाला एक डॉक्टर अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। वहां से जा रही महिलाओं ने इसकी सूचना गार्ड को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे गार्ड ने उन्हें परिसर के अंदर शराब न पीने की हिदायत दी। इसके बाद वह वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद चिकित्सक राजेश शर्मा अपनी बिना स्टिकर लगी कार को लेकर बाहर जा रहे थे। गार्ड ने उनकी कार रोककर स्टिकर लगाने की बात कहीं। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्ड पवन चौधरी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में गार्ड घायल हो गया। सोमवार सुबह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दो मिनट 12 सैकंड की वीडियो में चिकित्सक गार्ड के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। एसीपी मसूरी सर्किल नरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एक आरोपी डॉ. राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी डॉक्टर रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है।
