वारणसी।
Varanasi Delhi Vande Bharat : उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी। भारतीय रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से अपरिहार्य कारण बताकर ट्रेन कैंसल की गई है। वाराणसी- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे वाराणसी से रवाना होती है।
रेलवे की ओर से कहा गया कि ट्रेन संख्या 22435 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली गाड़ी को 09/09/2024 को अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद जताया है।
सूत्रों की माने तो इसके पीछे का कारण इंजन में खराबी बताया जा रहा है। एक दिन पहले भी ट्रेन इटावा के पास इसी खराबी के चलते काफी देर तक रुकी थी। जिसके बाद इंजीनियर बुला कर इंजन सुचारू किया ,तब ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना की गई।