फर्रूखाबाद।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कैदी बन गया है। जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हत्या के दोषी 39 वर्षीय कुलदीप कुमार को बुधवार को 1 लाख 4,000 रुपये का चेक मिला। उसे 40,000 रुपये का और भुगतान मिलना है। इससे पहले, एक कैदी को अधिकतम 50,000 रुपये का भुगतान किया जाता था। कुलदीप को यह भुगतान 2022 और 2024 के बीच लगभग 650 साथी कैदियों को पैरा-लीगल सहायता प्रदान करने के लिए मिला है।
स्नातक कुलदीप को 2008 में अपने गांव में एक अपराधी की हत्या के लिए 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अपराधी ने पहले कुलदीप के दादा की हत्या की थी और उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया था। वह 14 नवंबर, 2017 से जेल में बंद है। 2022 में तत्कालीन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह ने लीगल एंड क्लीनिक पर कुलदीप को पैरालीगल वालंटियर्स के रूप में जिम्मेदारी दी थी।
जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बंदी कुलदीप के बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें पैरालीगल वालंटियर्स का पारिश्रमिक जिला विधिक प्राधिकरण से 1 लाख 4 हजार रुपये प्राप्त हुआ। इसकी जानकारी जब जेल अधीक्षक ने बंदी कुलदीप को दी तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा।