नई दिल्ली।
Ban imposed on these roads of Delhi, avoid going there for a few days :- बाहरी दिल्ली के बुराड़ी बाईपास स्थित डीडीए ग्राउंड में आज से 8वें गणपति पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई है। यह 9 दिवसीय पूजा महोत्सव 19 सितंबर तक जारी रहेगा, इस दौरान इस इलाके में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहेगी, जिसका असर यातायात पर भी पड़ेगा।
इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार सुबह 8 बजे से 17 सितम्बर तक हर दिन रात के 12 बजे तक इस इलाके में यातायात प्रतिबंध और डायवर्सन को लागू किया है, जिससे सम्बंधित एडवायजरी भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवायजरी के मुताबिक, अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आज़ादपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), आउटर रिंग रोड पर बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक (दोनों कैरिजवे पर), शांति स्वरुप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी) पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर वाहन चालक सड़क पर वाहनों को पार्क करते हैं तो वाहनों को हटा दिया जाएगा और चालानी कार्यवाइ की जाएगी। वाहनों को तारा सिंह चौक के पास या मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे शाह आलम बंद रोड पर अस्थायी पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
विभाग का कहना है कि इस दौरान जरूरत पड़ने पर शाह आलम बांध रोड (ग्राउंड के सामने) और भाई परमानंद मार्ग पर सिंगल कैरिजवे (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने) को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, योगराज कॉलोनी के पास भाई परमानंद मार्ग पर लाल बत्ती और शाह आलम बांध रोड आवश्यकता के अनुसार डायवर्जन पॉइंट बनाए जाएंगे।
इन मार्गों पर जाने से बचें:
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक लोगों को शांति स्वरूप त्यागी मार्ग और भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक), आउटर रिंग रोड (बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक कैरिज वे तक), अरिहंत मार्ग पर मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक (दोनों कैरिजवे), शाह आलम बांध मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी है।