महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रक ड्राइवर ने अचंभित करने वाली घटना को अंजाम दिया है। दरअसल यहां के होटल के कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर को खाने देने से मना कर दिया, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने हंगामा खड़ा कर दिया।
ट्रक ड्राइवर ने किया होटल के साथ ग्राहकों का भी भारी भरकम नुकसान
हंगामा भी ऐसा कि होटल वालों के साथ साथ वहां खाना खाने आए ग्राहकों को भी भारी भरकम नुकसान हुआ। खाना देने से मना करने पर गुस्साए ट्रक ड्राइवर ने बदला लेने के लिए होटल के सामने खड़ी सभी गाड़ियों में टक्कर मार दी। आखिर में ड्राइवर ने होटल के मेन गेट पर भी लेकर ट्रक से टक्कर मार दी। इस हादसे में होटल के बाहर खड़ी ग्राहकों की टू व्हीलर और फोर व्हीलर को काफी नुकसान हुआ।
सूत्रों के मुताबिक पुणे जिले के इंदापुर थाने से यह मामला सामने आया है, जहां हाइवे के किनारे गोकुल नामक एक रेस्टोरेंट में यह ट्रक ड्राइवर खाना खाने आया था। ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत था, इसलिए होटल के मैनेजर ने उसे खाना देने से मना कर दिया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर गुस्सा हो गया और वह अपनी ट्रक में चला गया। इसके बाद उसने ट्रक चालू की और फिर बिना कुछ सोचे-समझे अपने ट्रक से तेज रफ्तार में होटल को जोरदार टक्कर मारी।
कुछ लोगों ने किया चलते ट्रक पर पथराव
अचानक से हुई इस घटना के दौरान होटल में आए ग्राहकों और होटल के कर्मचारियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मामला क्या हो रहा है। इस दौरान कुछ लोग इस ट्रक पर पथराव करके उसे रोकने की कोशिश भी कर रहे थे। सारा हंगामा करने के बाद शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी रोकी और होटल के कर्मियों से गाली-गलौज करने लगा। इस सारी घटना के बीच स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।