Tuesday, December 24, 2024
Home Breaking-News दिल्ली में चलेगा ‘घर-घर मतदाता सत्यापन’ अभियान

दिल्ली में चलेगा ‘घर-घर मतदाता सत्यापन’ अभियान

by POOJA BHARTI
0 comment

 

नई दिल्ली।

 भारत के निर्वाचन आयोग के आदेशों के बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से दिल्ली की वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए एक पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली के लोगों के लिए एक अपील भी जारी की गई है जिसमें वोटर लिस्ट बनवाने से लेकर, कटवाने, संशोधन करवाने और खास तौर पर 1 जनवरी, 2025 को 18 साल के होने वाले युवाओं को भी वोटर लिस्ट में अपना नाम रजिस्टर्ड करने की विशेष अपील की गई है।

चुनाव आयोग ने दिल्ली ऑफिस को आदेश दिया है कि स्पेशल समरी रिवीजन के तहत 1 जनवरी, 2025 तक वोटर बनने वाले लोगों को इसमें शामिल किया जाए। वोटर लिस्ट को अपडेट करने की तारीख 24 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है। यानी इस तारीख के बाद दिल्ली में वोटर बनाने का कार्य बंद हो जाएगा।

इस तारीख तक दिल्ली के मतदाताओं की तरफ से मिले दावों और आपत्तियों का समाधान किया जा सकेगा और फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी, 2025 को पब्लिश की जाएगी। दिल्ली वाले अगर वोटर लिस्ट में किसी तरह के दावे और आपत्ति जताना चाहते हैं तो उसके लिए 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 के बीच में दावा किया जा सकता है। 

स्पेशल समरी रिवीजन के लिए प्रारंभिक गतिविधियों के तौर पर समूची दिल्ली में एक खास ड्राइव भी चलाया जाएगा जिसका नाम ‘घर-घर मतदाता सत्यापन’ रखा गया है। इस अभियान के दौरान ‘बूथ लेवल अधिकारी’ वोटरों के विवरण को वेरीफाई करेंगे और संबंधित फार्म भरने में घर-घर जाकर उनकी मदद भी करेंगे।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups