मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है तभी से अपनी अदाकारा एक्टिंग से धमाल मचा रखा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को इस कदर अपना दीवाना बना दिया कि आज हर किसी के दिलों पर राज करती हैं। जी हां, इसी का उदाहरण मुंबई में देखने को मिला। जहां आलिया की मुलाकात अपने एक पुराने फैन से हुई। इस दौरान आलिया के फैन की खुशी सातवें आसमान पर होना स्वाभाविक सी बात है मगर हैरानी तो तब हुई जब मुलाकात के दौरान आलिया का भी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। इससे ये साबित होता है कि आलिया अपने फैंस का बहुत सम्मान करती हैं। वह कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं. आलिया ने रुककर फैन से बात भी की और दोबारा मिलने के लिए भी कहा. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट ब्लू टॉप और मैचिंग ट्राउजर में नजर आ रही हैं. वह अपनी कार के पास खड़ी रहती हैं, तभी उनकी नजर फैन पर पड़ती है और वह तुरंत पहचान लेती हैं. आलिया भट्ट दोनों हाथों को जोड़कर फैन को ग्रीट करती है और कहती हैं, ‘इतने सालों बाद. आप यहां हो? कितने साल से’
आलिया ने फैन को बोला हम फिर मिलेंगे
बातचीत के दौरान फैन ने आलिया भट्ट को रणबीर कपूर से मुलाकात की बात बताई. ये भी बताया कि उसने रणबीर कपूर के सामने आलिया से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. ये सुनकर आलिया भट्ट ने स्माइल की और कहा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा. हम मिलेंगे फिर से, बहुत अच्छा लगा. थैंक्यू. इसके बाद आलिया अपनी कार में बैठ जाती हैं.
आलिया की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुत जल्द ‘जिगरा’ फिल्म में नजर आएंगी. इसमें एक्ट्रेस के साथ जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ फेम वेदांग रैना भी दिखेंगे. फिल्म से आलिया और वेदांग के लुक्स सामने आ चुके हैं. ‘जिगरा’ की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होगी. यह मूवी 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा आलिया भट्ट के पास स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’, संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में हैं.