प्रतापगढ़।
Postmaster defrauded 70 customers of Rs 22 lakh, absconded when exposed :- उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां एक पोस्टमास्टर पर 22 लाख रूपए के गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि इसने 70 ग्राहकों से पैसा लेकर डाकघर में जमा ही नहीं कराए।
मामला रानीगंज के बांसी उपडाकघर का है। यहां तैनात डाकपाल मान सिंह रुपए,अभिलेख,मोहर आदि लेकर फरार हो गया है। डाक अधीक्षक ने तीन अफसर की टीम बनाकर मामले की कराई जांच तो डाकपाल की करतूत का पर्दाफाश हो गया। टीम की जांच में 22.70 लाख गबन का मामला उजागर हुआ है। डाक अधीक्षक विनय कुमार ने डाकपाल को निलंबित करते हुए मामले में जांच बैठा दी है। जिसके बाद डाकघर के अफसरों की तरफ से रानीगंज कोतवाली में डाकपाल मान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने कहा है कि गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी डाकपाल की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।