Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News पोस्टमास्टर ने 70 ग्राहकों को लगाया 22 लाख का चूना , पोल खुली तो हुआ फरार

पोस्टमास्टर ने 70 ग्राहकों को लगाया 22 लाख का चूना , पोल खुली तो हुआ फरार

by POOJA BHARTI
0 comment

प्रतापगढ़।

Postmaster defrauded 70 customers of Rs 22 lakh, absconded when exposed :- उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां एक पोस्टमास्टर पर 22 लाख रूपए के गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि इसने 70 ग्राहकों से पैसा लेकर डाकघर में जमा ही नहीं कराए। 

मामला रानीगंज के बांसी उपडाकघर का है। यहां तैनात डाकपाल मान सिंह रुपए,अभिलेख,मोहर आदि लेकर फरार हो गया है। डाक अधीक्षक ने तीन अफसर की टीम बनाकर मामले की कराई जांच तो  डाकपाल की करतूत का पर्दाफाश हो गया। टीम की जांच में 22.70 लाख गबन का मामला  उजागर हुआ है। डाक अधीक्षक विनय कुमार ने डाकपाल को निलंबित करते हुए मामले में जांच बैठा दी है। जिसके बाद डाकघर के अफसरों की तरफ से रानीगंज कोतवाली में डाकपाल मान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने कहा है कि गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी डाकपाल की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups