वाराणसी।
Stone pelting on Vande Bharat :- लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर बनारस और काशी रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात युवक ने पथराव कर दिया। घटना बुधवार की रात की है। पथराव से वंदे भारत के कोच नंबर सी5 की खिड़के के शीशे तक टूट गए। जानकारी मिलने के बाद बनारस एवं काशी के आरपीएफ के जवानों ने अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आउट पोस्ट काशी पर मुकदमा रेलवे एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किया गया है।
बता दें कि इस पथराव में खिड़की के शीशे बुरी तरह से चकनाचूर हो गये। हालांकि, राहत की बात है कि ट्रेन में बैठे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।