नई दिल्ली।
बदरपुर क्षेत्र के इंदिरा नर्सरी में अवैध अतिक्रमण बताकर एमसीडी और पुलिस प्रशासन द्वारा डिमोलिशन किए जाने के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर तोड़ फोड़ के खिलाफ मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राम सिंह नेता जी ने कहा कि इन मामलों में प्रशासन किसी के दबाव में पिक एंड चूज की पॉलिसी अपना रहा है। यह सरासर जुल्म और अन्याय है। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता अनेकों जनसुविधा को लेकर परेशान है।तो वहीं दूसरी ओर विकास के बजाए तोड़ फोड़ की राजनीति से आम लोग परेशान हैं। इसी इलाके में मीठापुर पुल का जाम और आस पास का अतिक्रमण किसी से छुपा नहीं हैं। सुबह शाम घंटों जाम की स्थिति पर शासन प्रशासन सभी मौन हैं , लेकिन आम जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों की शासन प्रशासन के साथ नोंकझोंक भी हुई। जिसे बाद में शांत किया गया।