मुंबई।
बॉलीवुड की जानी मानी हीरोइन नेहा शर्मा इंडस्ट्री की सबसे हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अक्सर अपने ग्लैमरस आउटफिट और बोल्ड फोटोशूट से माहौल को गर्म कर देती हैं.।सोशल मीडिया में भी नेहा ने अपनी खूबसूरती से सबके होश उड़ा रखें हैं। फैंस को दीवा की खूबसूरती बहुत पसंद आती है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब नेहा शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बेहद सेक्सी ब्लाउज़ पहने नजर आ रही हैं। मल्टी कलर लहंगे के साथ डीपनेक चोली में एक्ट्रेस हॉट लग रही हैं। हालांकि, फैंस को उनका फैशन पसंद नहीं आया और ट्रोल करने लगे। यहां तक कि लोगों ने नेहा की तुलना उर्फी और पूनम पांडे जैसी अदाकाराओं तक से कर डाली।
फिल्मों से दूर नेहा शर्मा बॉलीवुड पार्टीज में अक्सर नजर आती हैं। वह साल 2023 में मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। एक्ट्रेस ने पीले रंग का एक खूबसूरत लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने काफी रिवीलिंग चोली पहनी थी जिसमें नेहा शर्मा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। बीच में एक हुक से जुड़ी इस बोल्ड ब्लाउज में नेहा अपने कर्व्स फ्लॉन्ट कर रही थीं। उनका ये लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट करने लगे।
नेहा शर्मा के इस फैशन को बताया बकवास
नेहा के क्लीवेज-बारिंग ब्लाउज ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। एक बार फिर ये वीडियो नेहा शर्मा को ट्रेलिंग में खींच लाया है। फैंस एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोग उनके पहनावे से काफी नाराज़ हुए और नेहा के इस फैशन को बकवास बताया। नेटिज़न्स ने कहा कि वो फैशन के नाम पर नग्नता फैला रही हैं।
फैंस ने किये भद्दे कमैंट्स
नेहा के इस वीडियो पर फैंस भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये कहे कि उर्फी और पूनम पांडे बन के घूम रही हैं… वो चीप लग रही हैं.” एक ने लिखा, बिहारी के नाम पर कलंक हो, एक और यूजर ने लिखा, चोली भी क्यों पहना इसे भी न पहनतीं. एक यूजर ने नेहा शर्मा की ड्रेस को बवासीर बता दिया. दरअसल इस ड्रेस में जब नेहा अपने बाल संवार रही हैं तो उनकी बॉडी काफी रिवील हो रही है जिसे देखकर लोग भड़क गए.
नेहा शर्मा को उनके जिम आउटफिट के लिए भी लोग ट्रोल करते रहते हैं. वो अक्सर बहन के साथ काफी हॉट जिम वियर में स्पॉट होती हैं. ऐसे में फैंस उनसे थोड़ा संस्कारी कपड़ों में रहने की अपील करते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा को आखिरी बार फिल्म आफत-ए-इश्क में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी. अभिनेत्री को म्यूज़िक वीडियो में भी खूब काम मिल रहा है.