Monday, December 23, 2024
Home Breaking-News सवाल पूंछने पर भड़के यूपी के राज्यमंत्री- पत्रकार से कहा… तुम्हें ठीक कर दूंगा….हुआ बवाल

सवाल पूंछने पर भड़के यूपी के राज्यमंत्री- पत्रकार से कहा… तुम्हें ठीक कर दूंगा….हुआ बवाल

by Watan Kesari
0 comment

जौनपुर।

UP Minister of State got angry after asking the question – Told the journalist… I will fix you… created a ruckus :- भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के एक कार्यक्रम में आज सुबह जमकर हंगामा हुआ। एक निजी चैनल के पत्रकार के सवाल पर भाजपा सरकार के राज्यमंत्री अचानक आगबबूला हो गए और पत्रकार को ठीक कर देने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद दोनों ही तरह से खूब नोंकझोंक हुई और प्रेसवार्ता हंगामे की भेंट चढ़ गई। 

दरअसल बुधवार सुबह खेल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव जौनपुर में भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रेस वार्ता शुरू हुई। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष जौनपुर पुष्पराज सिंह, जिला अध्यक्ष मछली शहर रामविलास पाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, जिला संगठन प्रभारी सरदार जसविंदर सिंह आदि  सभी साथ में बैठे थे। 

 तभी एक निजी चैनल के पत्रकार में कुछ सवाल दाग दिए। पत्रकार ने पहला सवाल पूंछा कि एसटीपी परियोजना के तहत कितने विकास करवाए गए? 

इस पर मंत्री जी ने जवाब दिया कि बहुत काम करवाए हैं। 

इसके बाद पत्रकार ने शीतला चौकिया धाम में किए गए विकास कार्यों से लेकर शहर में अन्य विकास कार्यों की योजनाओं की जानकारी भी मांग ली। 

इस पर मंत्री जी ने कहा कि आजादी के बाद जितना विकास हमने कराया है, कोई करा नहीं सकता। 

 इस पर जैसे ही पत्रकार ने कहा कि जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, वह सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।

 इसी सवाल पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव भड़क गए । राज्य मंत्री ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि तुम्हें अभी 2 मिनट में ठीक कर दूंगा। बहुत विकास चाहिए…. बहुत ज्यादा सवाल करता है…

इसके बावजूद पत्रकार ने कहा कि विकास कार्यों के बारे में आपको बताना ही पड़ेगा।

 इसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर नोंकझोंक हुई। राज्यमंत्री ने पत्रकार को ठीक करने की बात कही , तो पत्रकार ने भी उन्हें ठीक कर देने की बात कहते हुए कहा बहुत मंत्री देखें हैं। 

कौन हैं गिरीश चंद्र यादव?

 दरअसल जौनपुर के पनियारिया गांव की निवासी 2005 में गिरीश चंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुने गए थे। दूसरी बार जौनपुर की सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने उन्हें 2017 में अपना उम्मीदवार घोषित किया। गिरीश चंद्र यादव का मुकाबला मौजूद सदर विधायक कांग्रेस के नदीम जावेद से था कांग्रेस के नदीम जावेद को यादव ने 2017 में 12000 वोट के अंतर से चुनाव हराया था । परिणाम यह हुआ कि भाजपा ने उन्हें नगर विकास राज्य मंत्री बना दिया और फिर शहरी नियोजन व आवास राज्य मंत्री बनाया। 2022 में चुनाव में भाजपा ने दोबारा मैदान में उतारा और अरशद खान को पराजित कर लगातार दूसरी बार यह सीट बीजेपी की झोली में डाल दी। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups