मुजफ्फरनगर।
‘Man-eater’ caught, was attacking dog :- इन दिनों उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक खूब चर्चा में है। सरकार ने ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चलाया , और रेस्क्यू भी किया। लेकिन इसी बीच प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक ‘आदमखोर इंसान’ की खबर भी चर्चा में है।
बुधवार को मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर दो पर एक ऐसा युवक देखा गया जो पहले तो कुत्ते को काटने का प्रयास कर रहा था। मगर जब कुत्ता उसके हाथ नहीं आया , तो इंसानों को काटना शुरु कर दिया एक व्यक्ति और एक महिला की बड़ी मुश्किल से जान बची लेकिन बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की उंगली को उक्त शख्स चबा चुका है। कुछ लोगों ने उससे भाग कर जान बचाई है। मामले की सूचना पुलिस तक गई तो पहले तो युवक को घंटो बांधकर रखा गया और उसके बाद उसे एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी कोई जानकारी अभी नहीं लगी है।