Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के लिए बढ़ी चुनौती: दिवाली पर असली धमाका करने आ रहे हैं बॉबी देओल!

अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के लिए बढ़ी चुनौती: दिवाली पर असली धमाका करने आ रहे हैं बॉबी देओल!

by POOJA BHARTI
0 comment

मुंबई।

बॉलीवुड के दिलदार नायक बॉबी देओल को कौन नहीं जानता, उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने है। बात करें उनकी फिल्मों की तो साल 2023 बॉबी देओल के लिए बड़ा ही रोमांचक रहा है। उन्होंने Animal में जैसा काम किया, उसके बाद से ही बॉबी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गए हैं। इस वक्त हर कोई उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहा है। इस साल बॉबी देओल की एक बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है। जो कि एक साउथ की फिल्म होगी। उनके इस फिल्म में डेब्यू के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। 10 अक्टूबर को उनकी कंगूवा (Kanguva) आने वाली थी, पर इसी बीच पता लगा कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। इस फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या की टक्कर होने वाली है। इस फैंटेसी एक्शन फिल्म में सूर्या डबल रोल कर रहे हैं, तो वहीं बॉबी देओल एक ही रोल के अपोजिट दिखेंगे। यह इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। 10 अक्टूबर को रिलीज डेट का ऐलान करने के बाद फिल्म को क्यों पोस्टपोन किया गया है? इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि यह साउथ सुपरस्टार है।

‘कंगूवा’ की रिलीज टली, वजह है रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘वेट्टैयन’

सूर्या की ‘कंगूवा’ 10 अक्टूबर को आने वाली थी. इसी दिन एक और फिल्म लाने का ऐलान कर दिया गया. यह फिल्म है रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’. इस फिल्म के डर से नहीं बल्कि सूर्या ने बताया कि रजनीकांत सर की जब बात आ जाए, तो फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाना छोटी बात है. उनकी फिल्म के लिए कंगूवा को आगे बढ़ाया गया है. हालांकि यह एक मुश्किल फैसला था. उनका कहना है कि पिक्चर के लिए हर किसी ने काफी मेहनत की है. पर अबतक फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन एक डेट पर मेकर्स की निगाहें हैं.

बॉक्स ऑफिस पर इस साल तगड़े क्लेश की आशंका

हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसे सुनकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. लेकिन अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के नजरिए से यहां मामला फंस सकता है. दरअसल Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again इस साल दिवाली पर आने वाली है. दोनों फिल्मों के बीच तगड़ा क्लैश होगा. किसी भी फिल्म के मेकर्स अबतक रिलीज डेट बदलने पर विचार नहीं कर रहे हैं. दोनों की पिक्चरों की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है. यह बात तो हर कोई जानता है कि सूर्या की फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. पिक्चर पोस्टपोन होने की खबर से उनके फैन्स निराश हैं.

बॉबी बनेंगे विलेन, आलिआ और शर्वरी से होगी टक्कर

वहीं, बॉबी देओल के खाते में इस वक्त कई बड़ी बॉलीवुड फिल्म हैं. वो इस समय जिस फिल्म की शूटिंग हो रही है, वो है Alpha. YRF स्पाई यूनिवर्स में उनकी हाल ही में एंट्री हुई है. इस पिक्चर में वो विलेन बनने वाले हैं, जिनकी टक्कर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ से होगी. इसके बाद कई और साउथ फिल्मों में दिखेंगे. उन फिल्मों की शूटिंग भी पूरी हो चुके हैं.

कंगूवा की दिवाली रिलीज से तीनों फिल्मों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है

इसी बीच ऐसा कहा जा रहा है कि कंगूवा भी दिवाली पर रिलीज हो सकती है. मेकर्स की नजरें इस डेट पर है. हालांकि, ऐसा होता है तो तीनों फिल्मों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. यूं तो भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साल की शुरुआत से ही दोनों पिक्चरों का इंतजार किया जा रहा है. पर इन दोनों फिल्मों के लिए कंगूवा इसलिए ज्यादा मुश्किलें बढ़ा सकती हैं क्योंकि फिल्म में बॉबी देओल हैं. वो इस पिक्चर के ऐसे यूएसपी हैं, जिन्हें लोग जल्द बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups