अमरोहा।
Attention ‘Chutney gang’ is active in this district, lakhs of rupees were looted from a farmer :- चोरी और लूट की वारदात के लिए इन दिनों एक गैंग ने नया ट्रेंड निकाला है। ये लोग अपने टारगेट पर पहले चटनी या कुछ और वस्तु डाल देते हैं , और जब वो अपने कपड़ों को साफ करने में व्यस्त होता है ,ये लोग उसके साथ वारदात को अंजाम दे देते हैं।
ताजा मामला उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले में हसनपुर में आया है, जहां इन लुटेरों ने पहले एक किसान पर चटनी फेंकी और फिर उसे निशाना बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा में मंगलवार को एक वृद्ध किसान के साथ अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई। किसान के कपड़ों पर चटनी डालकर चोर ने उनकी रुपये से भरी थैली चुरा ली और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है , वृद्ध किसान जगराम सिंह पुत्र लल्लू नगर ने भारतीय स्टेट बैंक से 97 हजार रुपए निकालकर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। जब वह नगर के मोहला मानपुर में पहुंचे, तभी किसी ने उनके कपड़ों पर चटनी डाल दी। किसान ने चटनी का एहसास होते ही ई-रिक्शा रोककर सरकारी हेड पंप पर रुककर कपड़े धोने लगे और थैला नल के पास रख दिया
इसी बीच चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए थैले में रखे पैसे और थैला ले लिया। जब किसान ने थैला गायब देखा, तो वह हक्का-बक्का रह गया। उन्होंने आसपास तलाश की और तीन संदिग्धों को भागते हुए देखा। किसान ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर काफी दूर निकल चुके थे।
पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और तहरीर दी। उन्होंने बताया कि थैले में 97 हजार रुपए थे, जिनमें से 3 हजार रुपए पहले से उनके पास थे। इसके अलावा, किसान के पास केनरा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की किताबें भी मौजूद थीं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है।