ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ईको विलेज-2 सोसायटी में अचानक से करीब 200 लोग बीमार हो गए। जिसके बाद पूरी सोसायटी में हंगामा मच गया। इसमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। बाद में पता चला कि ये सभी लोग सोसायटी की टंकी से सप्लाई होने वाला पानी पीकर बीमार पड़े हैं। आनन फानन में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पानी टैंक के साफ कराये जाने के बाद से लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई
सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया है कि ज्यादातर बीमार लोगों में एक जैसे लक्षण देखने को मिल रहे है। सभी बीमार लोगों को उल्टियां और दस्त की समस्या हो रही है। ईको विलेज-2 में रहने वाले लोगों का कहना है कि दो दिन पहले ही सोसायटी के पानी के टैंक को साफ कराया गया था। जिसके बाद से ही लोगों की तबीयत अचानक खराब होनी शुरू हो गई है। इसके बाद बीमार लोगों को अस्पताल ले जाया गया। नौबत ये आ गई कि एक के बाद एक लगातार लोग बीमार होते चले गए, इस वजह से सोसायटी के पास के अस्पताल में काफी भीड़ बढ़ गई। मौजूदा स्थिति ये है कि वहां रहने वाले लोग सोसायटी की टंकी का पानी नहीं पी रहे हैं। लोग बोतलबंद पानी मंगवाकर पी रहे हैं।
सोसायटी में रहने वाले एक अभिभावक ने बताया,पहले सोसायटी में इस तरह की दिक्कत नहीं थी। पिछले दो दिनों से दिक्कत सामने आ रही है। मेरे भी बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। करीब पांच-छह बार दवाई देने के बाद थोड़ा कंट्रोल हुआ है। बच्चे को उल्टियां और दस्त लगातार हो रही है। हमारे जानने वाले कई लोग पास के अस्पताल में एडमिट हैं। घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने बच्चों के सैंपल लिए हैं। साथ ही सोसायटी के पानी का भी सैंपल लिया गया है।
पानी में गड़बड़ी, लिए गए सैंपल
सीएमओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया, हमें 400 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि यहां पर अभी तक 100 का आंकड़ा भी नहीं पहुंचा है। अभी तक जो पता चला है उसमें पानी में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। पानी के सैंपल लिए गए हैं। हमलोग अपने स्तर से जांच करेंगे।
वहीं पूरे मामले को लेकर गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने बताया, हमें बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली। जिसके बाद हमनें फौरन एक मेडिकल टीम को वहां भेजा। साथ ही दवाइयां भी वहां भेजी गई। रात में हालांकि सारे बच्चे सो चुके थे। इसलिए सुबह से भी मेडिकल टीम वहां कैम्प कर रही है। हमारी कोशिश है कि सभी का मेडिकल चेकअप हो जाए। जो पानी वाली समस्या की बात सामने आ रही है, उसके लिए हमने जल संरक्षण टीम को भी वहां लगाया है कि वहां जाकर पानी का सैंपल ले लें।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से लोगों का इलाज किया जा रहा है।