मुरादाबाद।
कहते है इश्क़ और जंग में सब जायज है, लेकिन बात जायज जैसी होनी भी तो चाहिए। ऐसी ही एक नाजायज हरकत पर एक प्रेमी की जमकर धुनाई हो गई। दरअसल, प्रेमी ने बुर्का तो पहन लिया,लेकिन चाल में नज़ाकत न आ पाई और पोल खुल गई। उसके बाद जो फजीहत हुई , वो तो और भी शर्मनाक है।
मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसका प्रेमी बुर्का पहन कर उसके मोहल्ले में जा पहुंचा। उसकी चाल देखकर मोहल्ले के लोगों को शक हुआ तो उसे रोक लिया गया। लोगों ने उसे रोककर उसका चेहरा खुलवाया तो सभी हैरान रह गए। बुर्के में युवक देख लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
कमर में लटका रखा था तमंचे जैसा लाइटर:
प्रेमी को बुर्का तो फिर भी कम पिटवाता, लेकिन उसकी कमर में एक तमंचे के आकार का लाइटर भी बंधा हुआ था, इसे देखकर लोग और भी डर गए और गुस्से में उसकी और पिटाई की। इसी दौरान लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिस आने पर प्रेमी ने सच्चाई बताई , तो सभी दंग रह गए। आशिकी के चक्कर में इतना पिट चुके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी भोजपुर ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्के में थाना भोजपुर क्षेत्र में पहुंचा था. इसको लोगों ने पकड़ लिया था। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और युवक के पास तमाचे के आकार का गैस लाइटर भी मिला है।