Thursday, December 26, 2024
Home Breaking-News विजय वर्मा की ‘IC 814’ विवाद में नेटफ्लिक्स को समन, आतंकियों के नाम बदलने का आरोप – कंधार हाइजैक

विजय वर्मा की ‘IC 814’ विवाद में नेटफ्लिक्स को समन, आतंकियों के नाम बदलने का आरोप – कंधार हाइजैक

by POOJA BHARTI
0 comment

नेटफ्लिक्स पर दिखाई गयी वेब सीरीज़ IC 814-The Kandhar Highjack जो कि इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 में हुई किडनैपिंग की घटना पर आधारित है। इसमें किडनैपर्स के नाम को लेकर विवाद छिड़ गया है। कई लोगों ने गूगल पर आतंकवादियों के नाम सर्च करते हुए उसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि असली में आतंकवादियों के नाम क्या थे। किडनैपर्स के नाम हिंदू रखने पर नेटिजन्स सोशल मीडिया पर खूब विरोध कर रहे हैं।

धार्मिक तनाव हुआ उत्पन्न, निर्देशक अनुभव सिन्हा को दोषी ठहराया

दरअसल, सीरीज में दिखाया गया है कि किडनैपर्स के कोडनेम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के साथ दर्शाया गया है। जिसमें भोला और शंकर नामों पर विवाद खड़ा हुआ। कुछ लोगों ने फिल्म मेकर्स को ही निशाना बना कर हिंदू नाम चुनने का आरोप लगाया है, जिससे तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया और इससे धार्मिक तनाव उत्पन्न हुआ। इस विवाद ने ऑनलाइन तीखी बहस छेड़ दी है, क्रिटीक्स ने कथित तौर पर फैक्ट्स को गलत तरीके से पेश करने के लिए निर्देशक अनुभव सिन्हा को दोषी ठहराया है। इसी के चलते नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘IC814’ वेब सीरीज कंटेंट विवाद पर समन भेजकर दिल्ली बुलाया गया है।

29 अगस्त को रिलीज़ हुई थी IC 814

यह सीरीज जर्नलिस्ट संजय चौधरी और विमान के कप्तान देवी शरण द्वारा लिखित पुस्तक ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ पर आधारित है। सीरीज में विजय वर्मा ने लीड रोल प्ले किया है वहीं नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, दीया मिर्जा, अनुपम त्रिपाठी, पत्रलेखा जैसे कलाकार हैं। यह 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। दर्शकों ने कलाकारों की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया और क्रिटिकस से भी खूब प्रशंसा मिली। लेकिन सीरीज में फैक्ट्स के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट आईसी 814 ट्रेंड कर रहा है.

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups