नई दिल्ली।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं और भ्रष्टाचार की चपेट में हैं। सचदेवा ने लोकनायक अस्पताल में बने 670 करोड़ रुपये के नए ब्लॉक को भ्रष्टाचार का केंद्र बताया।
उन्होंने कहा, “हर नए घोटाले के सामने आने पर सरकार के मंत्री अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सरकारी अधिकारियों पर आरोप लगाते हैं। अगर अधिकारी दोषी हैं, तो मंत्री क्या कर रहे हैं? अस्पतालों में नकली दवाइयां क्यों दी जा रही हैं? स्वास्थ्य योजनाओं में देरी और गड़बड़ी की जड़ में केवल भ्रष्टाचार है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और संबंधित अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।”
बीजेपी की शिकायत पर ACB ने की कार्यवाही
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार को लेकर हमारी शिकायत पर ही एसीबी ने कार्रवाई की है। दिल्ली सरकार ने लैब टेस्ट, आईसीयू अस्पताल, और अन्य अस्पतालों के निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाले किए हैं। यहां तक कि अस्पतालों में नकली दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को भी दिल्ली में लागू नहीं किया गया है, जिससे लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।”
सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में शिकायत के साथ मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रस्टाचार भी आरोप
उन्होंने कहा कि हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम, जो कि केंद्र सरकार की योजना है, उसे भी दिल्ली में लागू नहीं किया गया। इससे मरीजों की जानकारी और अस्पतालों में उनकी भर्ती-छुट्टी की प्रक्रिया को आसानी से ट्रैक किया जा सकता था, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे भी नजरअंदाज किया। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की जांच से केजरीवाल सरकार की पोल खुलेगी और वे इस मामले की शिकायत सेंट्रल विजिलेंस कमिशन में भी करेंगे। साथ ही, मोहल्ला क्लिनिकों में हुए भ्रष्टाचार का भी खुलासा करेंगे।