Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News गंगा में डूब रहा था पीएम के संसदीय क्षेत्र का बड़ा अधिकारी, गोताखोर कर रहा था जान बचाने का मोलभाव….अभी तक चल रही शव की तलाश

गंगा में डूब रहा था पीएम के संसदीय क्षेत्र का बड़ा अधिकारी, गोताखोर कर रहा था जान बचाने का मोलभाव….अभी तक चल रही शव की तलाश

by Watan Kesari
0 comment

बनारस में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूबे 

कानपुर।

उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के रहने मूल रूप से निवासी बनारस में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर कल बिल्हौर क्षेत्र में गंगा स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में डूब गए उनकी तलाश के कानपुर प्रशासन युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रहा है लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं चल सका है। उनकी पत्नी जिला जज व चचेरे भाई आईएएस सहित अन्य परिवार भी अहम पदों पर कार्यरत है।

बांगरमऊ क्षेत्र के गांव कबीरपुर के मूल निवासी आदित्यवर्धन सिंह उर्फ गौरव उम्र 45 वर्ष पुत्र रमेश चन्द वर्तमान समय लखनऊ के 16/1435 इंद्रानगर में रहते है तथा बनारस के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत बताए जा रहे है।बताया गया है शनिवार को सुबह वह मोहल्ले के ही दो दोस्तो के साथ कार से लखनऊ चलकर बांगरमऊ के नानामऊ क्षेत्र गंगा तट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे  तभी कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में नानामऊ गांव के पास वह गंगा स्नान कर रहे थे तभी  अचानक पैर फिसलने वह गहरे पानी में समा गए उनके डूबने की जानकारी साथ मौजूद दोस्तो द्वारा परिजनों व प्रशाशन को दी गई जिसके बाद पहुंचे कानपुर प्रशाशन द्वारा मोटर चलित बोट व स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से उन्हे तलाशने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है किंतु उनका कही सुराग नहीं चल सका है

 लापता हुए आदित्यवर्धन सिंह उर्फ गौरव खुद ही स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर बनारस में कार्यरत है जबकि उनकी पत्नी श्रेया मिश्रा महाराष्ट्र के पुणे में जिला जज है साथ ही उनके ताऊ के पुत्र चचेरे भाई अनुपम सिंह एक आई ए एस अधिकारी है जो वर्तमान समय विहार सरकार में नीतीश कुमार के सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत है। उनकी एक बहन गुड़िया है जो वर्तमान समय आस्ट्रेलिया में है जिससे अब पिता रमेश चंद व माता शशिप्रभा भी बहन के साथ आस्ट्रेलिया में मौजूद है।उनके पिता भी नहर विभाग में जे ई थे जो अब रिटायर हो चुके है।एक संभ्रांत परिवार के सदस्य की गंगा में डूबने की बात  प्रकाश में आने से कानपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा युद्धस्तर पर खोजबीन हेतु रेशक्यू अभियान चला रहा है तो वही क्षेत्रीय लोगो में भी चर्चाओ का दौर जारी है।

शनिवार को सुबह आदित्यवर्धन साथी प्रदीप तिवारी पुत्र विजय बहादुर निवासी सेक्टर 16/1336 इंद्रा नगर लखनऊ व दूसरे साथी योगेश्वर मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा निवासी गांव पतसिया बांगरमऊ तीनो लोग कार से गंगा तट पहुंचे थे।

डूबने से बचाने के लिए तैराक ने मांगे 10000 रूपये :

गोताखोर को दी गई राशि का ट्रांजेक्शन, जिसके बावजूद न बच सकी एक ज़िंदगी।

घटना के समय मौजूद प्रदीप तिवारी ने जब उन्हें डूबते हुए देखा तो वह बचाव हेतु चीखे तो इस दौरान मौके पर मौजूद एक स्थानीय तैराक व्यक्ति द्वारा उन्हे डूबने से बचाने के लिए 10,000 रूपये की मांग की गई इस दौरान प्रदीप तिवारी द्वारा आनन फानन में किसी तरह से मोबाइल के जरिए स्थानीय निवासी द्वारा बताए गए खाते पर सुनील कश्यप नामक व्यक्ति के खाते में 10,000 रुपए भी भेज दिए गए जिसका उनके पास डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद है।किंतु तब तक वह गहरे पानी में लापता हो गए।कहा जा रहा है स्थानीय तैराक द्वारा रुपए लेने के चक्कर में जानबूझकर लापरवाही की अन्यथा यदि वह तत्परता दिखाता तो उन्हे बचाया जा सकता था।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups