नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी 6 दिन की बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसे एक बैग में भरकर पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। घटना का खुलासा हुआ तो जो वजह सामने आई, वो और भी व्यथित करने वाली है।
मामला दिल्ली के ख्याला इलाके का है। वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5:30 के करीब पीसीआर कॉल हुई थी । जिसमें 6 दिन की बच्ची के गुम होने की जानकारी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और इस दौरान मौके पर बच्ची की मां जिसकी उम्र लगभग 28 साल है ने पुलिस को बताया कि बीती रात ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आई थी और लगभग 2:30 बजे के करीब वह बच्ची को साथ लेकर सोई थी लेकिन जब उसकी नींद सुबह तकरीबन 4:30 बजे खुली तो बच्ची उसके पास नहीं थी।
पूंछताछ में हुआ खुलासा:
पूंछताछ करने पर मां ने पुलिस को बताया कि यह उसकी चौथी बच्ची थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। उसने लोगों के ताने से बचने के लिए ऐसा किया। उसने यह भी कहा कि उसे पता नहीं था कि परिवार को क्या बताना है, इसलिए उसने सबको कहा कि बच्ची गायब है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।