गाजियाबाद।
गाजियाबाद पुलिस ने 3 दिन पहले हुई साढ़े 12 लाख रुपए की टप्पेबाजी का शुक्रवार को खुलासा कर दिया। इस केस में यूपी पुलिस के तीन सिपाही सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे 4.36 लाख रुपए रिकवर हुए हैं। खुलासा हुआ है कि ये पूरा गैंग भारतीय करेंसी को दुबई करेंसी में चेंज करके कमाई करवाने के नाम पर ठगता था। 28 अगस्त, 2024 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले मोहम्मद शादाब ने थाना वेव सिटी पर सूचना दी कि उनके साथ आईएमएस कॉलेज के पास साढ़े 12 लाख रुपए की लूट हो गई है। शादाब ने एफआईआर में लिखवाया कि फॉर्चूनर सवार दो खाकी वर्दीधारी और दो अज्ञात युवक उनके पास आए। उन्होंने भारतीय रुपए देने पर बदले में दोगुना रकम की दुबई करेंसी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद वह रुपयों से भरा पैकेट लेकर फरार हो गए। इसके बाद वेव सिटी थाने की 4 टीमें इस घटना के खुलासे में लगाया गया। पुलिस जांच में पता चला कि इन पूरी वारदात का मास्टरमाइंड मोहतरम है। वो मुकदमा दर्ज कराने वाले शादाब का जीजा लगता है।दरअसल, मोहतरम को ये जानकारी हो गई थी उसके साले शादाब व मेहराज के पास काफी पैसा है। मोहतरम के दिमाग में ये पैसा हड़पने का प्लान आ गया। उसने अपने सालो को झांसा दिया कि वो ऐसे लोगों को जानता है, जो भारतीय करेंसी निवेश करवाकर उसके बदले दोगुनी दुबई करेंसी देते हैं। जल्द अमीर बनने की चाहत और जीजा के भरोसे में शादाब–मेहराज ने साढ़े 8 लाख रुपए एक्सचेंज करने की हामी भर ली। मोहतरम ने साले शादाब से ये भी कहा कि वो खुद भी अपने 4 लाख रुपए एक्सचेंज कराएगा। इसलिए शादाब–मेहराज को और ज्यादा भरोसा हो गया। मास्टरमाइंड मोहतरम ने पैसा ठगने के लिए इस गैंग में अपने पिता मोहम्मद आरिफ और अपराधी किस्म के नदीम सहित तीन पुलिसकर्मियों को शामिल किया। नदीम और तीनों पुलिसकर्मी 28 अगस्त को पैसा एक्सचेंज करने के बहाने पहुंचे और साढ़े 12 लाख रुपए कैश के दो पैकेट लेकर फरार हो गए। बाद में मोहतरम खुद पीड़ित बनकर पुलिस को गुमराह करता रहा। आरोपियों में नदीम खुद को सपा नेता भी बताता है। शुक्रवार को डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया– इस घटना का खुलासा कर दिया गया है। कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हैं। इसमें 3 यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हैं। गिरफ्तार सिपाहियों में गाजियाबाद में डायल 112 पर तैनात संजय, आगरा में तैनात सचिन शर्मा और हापुड़ में तैनात अनिल हैं। इनके अलावा मेरठ के लोहिया नगर निवासी डॉक्टर मोहतरम, आरिफ और किठौर निवासी नदीम की गिरफ्तारी हुई है।