18 केंद्र पर पहली शिफ्ट में परीक्षा शुरू, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
नोएडा।
पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। सेंटरों पर सभी तैयारी पूरी की चुकी है। प्रत्येक सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है। जिनकी मॉनिटरिंग के कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चल रही है। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। एक पाली में 7416 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा आज और कल होनी है। गौतमबुद्धनगर में परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पुलिस भर्ती बोर्ड के मानक के अनुसार पुलिस केन्द्र प्रभारी एवं सीसीटीवी प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके साथ केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां आवश्यक पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। कुल एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती सुरक्षा के लिहाज से की गई है। पांच सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती परीक्षा केंद्रों के बाहर जबकि अन्य की मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों समेत अन्य जगहों पर की गई। जिला पुलिस के अलावा एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियों की भी केंद्रों पर नजर रही। केंद्रों में करीब 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पहली पाली की परीक्षा जब शुरू हुई तो पुलिस ने छात्रों की गहन तलाशी ली। कुछ आपत्तिजनक सामान न होने की जब पुष्टि हो गई तभी छात्रों को बायोमेट्रिक चेकिंग के लिए जाने दिया गया। पुलिस ने केंद्र प्रबंधन समेत अन्य एजेंसियों से भी इस दौरान समन्वय स्थापित किया। पुलिस अधिकारी अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा की वजह से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा रही है। कहीं कोई भी ऐसी चीज नहीं घटी जो आपत्तिजनक और संदिग्ध हो। कई लेयर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार से परीक्षा में सेंध न लगाई जा सकी। पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैल्कुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरे जर, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंड बैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, गुटका लाना पूर्ण रूप से वर्जित है।