नोएडा।
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर से नगदी और ज्वेलरी लूट ली। वारदात की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में पुस्ता के पास बने एक मकान में देर शाम बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक किराएदार रहता है। जबकि ऊपर के फ्लोर पर खुद मकान मालिक विनीत अपने परिवार के साथ रहते है। बुधवार देर शाम मकान मालिक बच्चों को लेकर बाजार चले गए। उसी दौरान छह नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने हथियार के बल पर किराएदार को बंधक बना लिया। उसके बाद ऊपर के कमरे में जाकर ताला तोड़ने के बाद नगदी और ज्वेलरी लूट ली। विनीत जब वापस लौटे तो बदमाशों ने उनपर पर हथियार तान दिए और सामान लेकर फरार हो गए। डकैती की सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथी कुछ देर बाद ज्वाइंट सीपी भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा भी मौके का मुआयना किया गया। तत्काल प्रभाव से इस घटना के अनावरण के लिए सात टीमों का गठन किया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश देखे गए। डकैती की सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही कुछ देर बाद ज्वाइंट सीपी भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा भी मौके का मुआना किया गया। तत्काल प्रभाव से इस घटना के अनावरण के लिए सात टीमों का गठन किया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश देखे गए। नोएडा के जॉइंट सीपी शिव हरि मीणा ने बताया कि कुछ बदमाशों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल घटना के अनावरण के लिए सात टीमों का गठन किया गया है। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। डॉग स्कॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। टीम को बहुत मजबूत साक्ष्य मिले है, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में बंधक बनाकर डाली डकैती
157
previous post