गोरखपुर।
Operation Wolf – Man-eating wolf brought to Gorakhpur Zoo :- बहराइच में पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया गोरखपुर जू लाया गया। रात 10:00 बजे वन विभाग की टीम ने उसे गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में बाड़े में छोड़ा. डॉ. योगेश प्रताप सिंह की देखरेख में उसकी कल जांच की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है या नहीं है।
ये भी पढ़ें:- ‘ऑपरेशन भेड़िया’ पर योगी सरकार की नई रणनीति, अब होगा….
इसके पहले भेड़िए के दो छोटे बच्चों को रेस्क्यू कर लखनऊ चिड़ियाघर भेजा जा चुका है। वही एक भेड़िया पूर्व में मृत मिला था। चिड़ियाघर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. योगेश ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि भेड़िए हमेशा झुंड में शिकार करते हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यही आदमखोर भेड़िया है। हालांकि यह बड़ा है इसलिए इसके खूंखार होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।