गोरखपुर।
गोरखपुर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है , जो अपना नाम डायमंड बताता है। लेकिन डायमंड ने एक मासूम बच्ची के साथ जो दरिंदगी की है , उसे सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं।
दरअसल , गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय कक्षा 8 की छात्रा को अगवा कर डायमंड ने रेप किया।
बताया जाता है कि गुरुवार को बच्ची स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन जब वो स्कूल नहीं पहुंची, तो स्कूल प्रशासन ने परिजनों से सम्पर्क किया। इसके बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की , तो दोपहर बाद छात्रा कटया चौराहे के पास अचेत और अर्ध विक्षिप्त हाल में मिली।
आरोप है कि छात्रा को आरोपी जैन शेख उर्फ डायमंड पुत्र गयासुद्दीन शेख निवासी बेलीपार ने असलहा सटाकर बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर ले जाने के बाद छात्रा को पीने के लिए पानी दिया और उसके बाद वह अचेत हो गई, इसके बाद आरोपी उसके साथ रेप कर फरार हो गया।
इस विषय में एसपी दक्षिणी गोरखपुर जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार सुबह आरोपी अब साइमा उर्फ जैन शेख उर्फ डायमंड को गिरफ्तार कर लिया।