मुम्बई।
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) कुछ वक्त पहले ही एक बेटी की मां बनी और अक्सर ही उससे जुड़ी चीजों और फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। कल्कि ने बताया कि उनकी बेटी को पालतू जानवरों से कितना प्यार है और इसकी शुरुआत आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बच्चों की किताब, एड फाइंड्स ए होम (Ed Finds a Home)से हुई है। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी साफो के पालतू जानवरों के लिए प्यार का खुलासा किया है।
दरअसल, कल्कि ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किताब के एक पेज की फोटो शेयर करते हुए पेज पर एक छोटी लड़की को अपने पिता से एक खोए हुए कुत्ते के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। तस्वीर को शेयर करते हुए कल्कि ने मजाक में आलिया पर मुश्किल में डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साफो अब किताब में दिखाए कुत्ते जैसा एक प्यारा सा कुत्ता चाहती है।
ओह आलिआ भट्ट तुमने हमे मुसीबत में डाल दिया : कल्कि कोचलिन
तस्वीर के साथ कल्कि ने कैप्शन में लिखा- ओह तुमने हमें मुसीबत में डाल दिया आलिया भट्ट. अब साफो हमारे घर में एड को चाहती है। आलिया भट्ट ने पोस्ट देखने के बाद हंसते हुए इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। आपको बता दें कि आलिया ने जून में अपनी किताब एड फाइंड्स ए होम लॉन्च की और एक राइटर बनने के कदम को आगे बढ़ाया।