मुंबई।
बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान को अपने बैंक अकाउंट की चिंता सताने लगी है। उन्हें डर है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन और एक्ट्रेस जैमी लीवर कहीं उनके बैंक अकाउंट तक ना पहुंच जाए। दरअसल बुधवार को एक वीडियो सामने आया जिसमे जैमी को फराह खान की नकल करते हुए देखा जा रहा है।
फराह खान और जैमी लीवर की मज़ेदार इंस्टाग्राम रील
https://www.instagram.com/reel/C_NLKrMMPiS/?igsh=MW5xeWVvMjY5aWhscA==
फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार रील पोस्ट किया जिसमे जैमी लीवर को फराह की नकल करते हुए दिखाया गया। इस वीडियो में जैमी फराह की नकल करते हुए उनकी गाड़ी में बैठ रही है। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई हैं।
जैमी लीवर ने फराह खान की नकल करते हुए मचाई धूम
वीडियो में जेमी फराह की आवाज में ड्राइवर को “चलो गाड़ी खोलो…” बोल रही हैं। इतने में फराह खान हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई पहुंचती है। और मजाकिया भाव में ड्राइवर से “अंधा है क्या तू..दिखाई नहीं देता है क्या..किसी को भी बिठा रहा है गाड़ी में…” कहती हैं। फिर वह जेमी को कार से बाहर खींचती है और किस करते हुए कहती है, “कल तो मेरे बैंक भी पहुंच जाएगी ये लड़की।” और फिर उसे घर जाने के लिए कहती है।
फराह ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में “मेरा सबसे सेक्सी संस्करण! मुझे डर है कि वह जल्द ही मेरी आवाज से मेरा बैंक खाता खाली कर देगी… लव यू” लिखा है।
जैमी लीवर का कॉमेडी करियर और बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि जेमी पेशे से कॉमेडियन और वरिष्ठ अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी हैं। उन्होंने 2012 से मुंबई के कॉमेडी स्टोर में स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर परफॉर्म किया है। वह 2013 में सोनी चैनल पर ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ में नजर आ चुकी हैं।
उन्होंने 2015 में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। जेमी ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’, ‘यात्री’ और ‘क्रैक’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने ‘आ ओक्कती अडक्कू’ से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया। उन्हें आखिरी बार कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ ‘पॉप कौन?’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था और इसका निर्माण यम प्रोडक्शन ने किया था। इस सीरीज में कुणाल खेमू, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर, चंकी पांडे, सतीश कौशिक, फरहाद सामजी, जाकिर हुसैन, नुपुर सनोन और ताशा भांब्रा ने काम किया है। इस बीच, फराह ने आखिरी बार एटली द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ को कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति ने काम किया है।