नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के कासना पुलिया के पास बन रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में कुछ लोग उतर आए हैं। किसान संगठन भी इसके विरोध में उतर आया है। बुधवार को धरना प्रदर्शन के दौरान 2 युवकों ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह से रोक लिया। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया- थाना बीटा-2 में कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से एमआरएफ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण रोकने के लिए मिलक लच्छी निवासी अक्षित शर्मा और ककौड़ जिला बुलंदशहर वशिष्ठ निवासी हिमांशु का प्रयास किया गया। अथॉरिटी के कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की तो ये लोग नहीं माने और अपने ऊपर तेल छिड़क लिया। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दोनों युवकों की इस जगह पर कोई जमीन भी अधिग्रहित नहीं है और न ही किसी सोसाइटी में इनका निवास है। ये साजिश के तहत यहां आए थे। राजकीय निर्माण रूकवाने की कोशिश की गई। अभी शांति व्यवस्था स्थापित है। दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्यालय में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
डंपिंग ग्राउंड का विरोध, दो युवकों ने खुद पर तेल उड़ेला, आत्मदाह की कोशिश की
98