बंदायू।
Attack on inspector :- यूपी के बदायूँ में एक शिकायत पर पहुंची पुलिस पर विपक्षीगण द्वारा डायल 112 के दरोगा होमगार्ड को उस समय गंभीर रूप से घायल कर दिया जब पुलिस पीड़ित के घर जांच पड़ताल कर रही थी। दबंग ने दरोगा व होमगार्ड को न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया ।

पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव बरातेगदार का है । बरातेगदार गांव के रहने वाले मुनीशचंद्र पुत्र दुलार ने अपने पड़ोसी देवेश पुत्र धनपाल की शिकायत डायल 112 पुलिस को दी । बताया जाता है सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पीड़ित मुनीशचंद्र से जानकारी ले रही थी । कि इसी दौरान देवेश मुनीश के घर पहुंच गया और दरोगा दिनेश कुमार को दबंगई दिखाते हुए हमलावर हो गया और उन्हें जमीन पर पटक दिया और पास में पड़ी ईंटो से प्रहार करते हुए वर्दी फाड़ दी और दरोगा दिनेश कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस पर उसे बचाने पहुंचे डायल 112 के चालक राज प्रताप पर भी डंडे से प्रहार कर उन्हें भी घायल कर दिया । घायल दरोगा ने उच्चधिकारियो से संपर्क साधा और घटना की जानकारी दी । पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया । इस मारपीट में दरोगा दिनेश कुमार का मोबाइल भी टूट गया । बहरहाल इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई ।