Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News ऐसे बरसेगी कान्हा की कृपा ….जानिए ! श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त, योग और पूजन की सम्पूर्ण विधि।

ऐसे बरसेगी कान्हा की कृपा ….जानिए ! श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त, योग और पूजन की सम्पूर्ण विधि।

by POOJA BHARTI
0 comment

वतन केसरी डेस्क।

Shri Krishna janmashtami 2024 :- सभी भारतवर्ष के श्रीकृष्ण भक्तो को ज्ञात है की 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इसी को मध्य नजर रखते हुए ज्योतिषाचार्य डॉ. मंजू जोशी के द्वारा जन्माष्टमी का शुभ योग शुभ मुहूर्त जन्माष्टमी के समय पूजा विधि एवं जन्माष्टमी का महत्व और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया की अपनी लीलाओं से सबको अचंभित कर देने वाले भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। 

कारा-गृह में देवकी की आठवीं संतान के रूप में जन्मे कृष्ण के नामकरण के विषय में कहा जाता है कि आचार्य गर्ग ने रंग काला होने के कारण इनका नाम “कृष्ण” रख दिया था। 

क्या करेगा जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त एवं शुभ योग:

अष्टमी तिथि प्रारम्भ 26 अगस्त 2024 प्रातः 3:41 से 27 अगस्त 2024 रात्रि/ प्रातः 2:22 तक। जन्माष्टमी पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रोहिणी नक्षत्र रहेगा। तथा चंद्रमा अपनी उच्च राशि में रहकर गुरु तथा मंगल के साथ गज केसरी योग और महालक्ष्मी योग का निर्माण करेंगे। 

कैसे करें जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा:

इस दिन जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होने के उपरान्त घर व मंदिर को स्वच्छ करें। उपवास का संकल्प लें और एक साफ चौकी रखें चौकी पर पीले रंग का धुला हुआ वस्त्र बिछा लें। सभी स्थापित देवी देवताओं का जलाभिषेक करें और चौकी पर बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान श्रीकृष्ण को रोली, कुमकुम, अक्षत, पीले पुष्प, अर्पित करें। पूरे दिन घी की अखंड ज्योति जलाएं। उन्हें लड्डू और उनके पसंदीदा वस्तुओं का भोग लगाएं। बाल गोपाल की अपने पुत्र की भांति सेवा करें। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को रात्रि पूजा का विशेष महत्व होता है क्योंकि श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था। ऐसे में मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना करें बाल गोपाल को झूले में बिठाएं। उन्हें झूला झुलायें भगवान कृष्ण को मिश्री, घी, माखन, खीर, पंजीरी इत्यादि का भोग लगाएं। अंत में उनकी घी के दीपक से आरती करें और प्रसाद वितरित व ग्रहण कर उपवास का संकल्प पूर्ण करें।

जाने जन्माष्टमी का महत्व एवं उसके लाभ:

 ऐसी मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से वर्ष में होने वाले कई अन्य उपवासों का फल मिल जाता है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार कहे जाने वाले कृष्ण के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के सभी दुःख दूर हो जाते हैं। जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से इस व्रत का पालन करते है, उन्हें महापुण्य की प्राप्ति होती है। जन्माष्टमी का उपवास संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, वंश वृद्धि, दीर्घायु और पितृ दोष आदि से मुक्ति के लिए भी एक वरदान है। जिन जातकों का चंद्रमा कमजोर हो, वे भी जन्माष्टमी पर विशेष पूजा कर के लाभ पा सकते हैं। जिन दंपतियों को संतान उत्पत्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है जन्माष्टमी के पर्व पर घर में बाल गोपाल स्थापित करें एवं उनकी प्रतिदिन सेवा करें।

इन मंत्रों का उच्चारण अवश्य करें।:

1- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:।

2 – श्रीवृंदावनेश्वरी राधायै नम:। 

3 – ॐ नमो नारायणाय । 

4 – ॐ र्ली गोपीजनवल्लभाय नम:।

(निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्ति हेतु जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस मंत्र का अधिक से अधिक जप करना या करवाना चाहिए -:)

5 – ॐ देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते ।

देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत: ।।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups