नई दिल्ली।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार तड़के उस वक़्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। चालक कुछ दूर ट्रक भगाने के बाद उसको छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह तकरीबन 5 बजे शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली कि सीलमपुर से लोहे की ब्रिज की तरफ जा रहे एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को जगप्रवेश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। घायलों की पहचान मुस्ताक(35) और कमलेश(36) के तौर पर हुई है जबकि मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।