Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News नीति आयोग ने जारी की पूरे देश के विकासखंडों की डेल्टा रैंकिंग,यूपी के ये जिले अव्वल 

नीति आयोग ने जारी की पूरे देश के विकासखंडों की डेल्टा रैंकिंग,यूपी के ये जिले अव्वल 

by Watan Kesari
0 comment

लखनऊ। 

Delta ranking by Niti Ayog:- योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम की त्रैमासिक (जनवरी-मार्च 2024) डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकासखंड ने ओवर ऑल टॉप रैंकिंग हासिल की है। वहीं जोन 2 उत्तर भारत में प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अमेठी जिले के जगदीशपुर विकासखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह डेल्टा रैंकिंग नीति आयोग द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जारी की गयी है। मालूम हो कि विकासखंडों की रैंकिंग की गणना, उनके प्रदर्शन और त्रैमासिक प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) में प्राप्त प्रगति के आधार पर की गयी। केपीआई के आधार पर विकासखंडों की रैंकिंग करना कार्यक्रम की एक मुख्य रणनीति है। वहीं सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती के जमुनहा, हरदोई के संडीला और अमेठी के जगदीशपुर विकासखंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत वर्ष प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा करते हुए ओवर ऑल डेल्टा रैंकिंग और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिए थे।

नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकासखंडों की डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती का जमुनहा विकासखंड ओवर ऑल परफॉर्मेंस में अव्वल रहा है। वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा विकासखंड दूसरे स्थान पर है। यह परफॉर्मेंस योगी सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंडों को मुख्यधारा में लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का ही नतीजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप प्रदेश के सभी आकांक्षात्मक विकासखंडों में सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है, जिसका परिणाम नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में भी नजर आ रहा है। श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में जमुनहा विकासखंड को 40 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए टॉप रैंक प्रदान की गई है। विकासखंड में सरकार की योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक सुधार के नियोजित प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है।

इसी तरह जोन-2 नार्दन इंडिया की डेल्टा रैंकिंग में प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला विकासखंड को भी टॉप रैंकिंग हासिल हुई है। वहीं अमेठी जिले के जगदीशपुर विकासखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। योगी सरकार ने संडीला विकास खंड को मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक प्रयास किये हैं, जिसका नतीजा नीति आयोग की रैंकिंग में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। यहां योगी सरकार के प्रयासों से पिछले कुछ समय में कई बड़े निवेशकों ने अपने उद्यम की स्थापना की है। हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर आकांक्षात्मक विकासखंडों में विकास परियोजनाओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ लागू किया गया है। वहीं अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि लगातार नियोजित प्रयासों से सफलता मिली है, जो पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups