सहारनपुर।
सांसद इमरान मसूद के भाई आभास जीशान मसूद के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जीशान मसूद की पत्नी और तीन बेटियां घर की दूसरी मंजिल पर सो रही थीं। पूरे घर में धुआं भर गया। वक़्त रहते लोगों ने बचा लिया , नहीं तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी। ये घर इमरान के घर से कुछ ही दूरी पर है।
बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही इमरान मसूद मौके पर पहुंचे और खुद सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर चढ़े। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया । इसके बाद इमरान भी अपनी भाभी और 3 बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर फंस गए।
हालांकि सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी मंजिल पर फसल लोगों को सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में रखा 50 लाख का मकान जल कर खाक हो गया।