नई दिल्ली।
Iskon temple on Janmashtami 2024 :- ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थिति इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव 26 अगस्त को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।श्री राधा पार्थसारथी को वृंदावन के कुशल कारीगरों के द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों एवं आभूषणों से भव्य शृंगार किया जाएगा । डायरेक्टर इस्कॉन कम्युनिकेशन इंडिया विजेंद्र नंदन दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गर्भ गृह को फूलों और फलों से सजाया जायेगा। रात्रि में विद्युत प्रकाश की छटा आनंदित कर देगी। कृष्ण की लीलाओं पर आधारित झाँकियों का अद्भुद नज़ारा होगा। दर्शन के लिए दिल्ली के कुछ गणमान्य व्यक्तियों , दानवीरों , आजीवन सदस्यों और शुभ चिंतकों को निमंत्रण दिया गया है।
सुबह से रात तक चलेगा श्री हरि कीर्तन:

श्री दास ने बताया कि सुबह 4.30 बजे मंगल आरती होगी ,7.15बजे दर्शन आरती होगी और दिन भर भक्तों के दर्शन के लिये कपाट खुले रहेंगे । रात्रि को 9.30 बजे गेट न.5 के भव्य पंडाल में महा अभिषेक होगा। 11.30 बजे 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा,साथ ही 108प्रकार के केक भी कृष्ण के जन्मदिवस पर उनको अर्पण किया जायेगा । ठीक 12 बजे जन्म के समय महा आरती की जाएगी। सुबह से ही हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन चलता रहेगा। ठंडाई और फल प्रसाद सबको बाँटा जाएगा।
सुरक्षा के हैं खास इंतजाम:

मंदिर प्रांगण में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी। दिल्ली पुलिस के लगभग 400 जवान तथा 500 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।200 सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाये गये हैं।3अग्निशमन की गाड़ियाँ और 6एम्बुलेंस आपातकाल के लिए तैयार रहेंगी । डाक्टरों की भी टीम रहेगी और 100 चिकित्सा बूथ भी रहेंगे । बृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि भक्तों से कहा गया है कि मोबाइल और रुपये पैसे के अतिरिक्त अपने साथ कुछ भी नहीं लाए।रात्रि 11 बजे मंदिर में बाहर से प्रवेश बंद कर दिया जायेगा 11 बजे के पहले जो अंदर आ चुके होंगे वही रह पायेंगे।