नोएडा।
जहां चारों तरफ मुर्दे थे। लाशों के पोस्टमार्टम किए जाते थे। वहीं पर कॉलगर्ल बुलाकर रंगरलियां मनाई जा रही थीं। तभी अचानक वहां कुछ लोग पहुंच गए और वीडियो बना ली। अब वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला उत्तरप्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा का है।
बताया जा रहा है कि यहां के एक सफाईकर्मी ने मुर्दाघर में ही लड़की बुला ली। इतना ही नहीं लड़की के साथ सफाईकर्मी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जिसमें वो लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर दावा किया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कमरे में सफाईकर्मी ने लड़की बुला ली और रोमांस करने लगा। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। इसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है।
पुलिस जांच में जुटी:
वहीं वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।