Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News विजिलेंस के छापे से परेशान डाकघर के अधिकारी ने गोली मार की आत्महत्या ,सुसाइड नोट में किए बड़े खुलासे

विजिलेंस के छापे से परेशान डाकघर के अधिकारी ने गोली मार की आत्महत्या ,सुसाइड नोट में किए बड़े खुलासे

by Watan Kesari
0 comment

अलीगढ़/बुलंदशहर।

Troubled by vigilance raid, post office officer commits suicide by shooting, makes big revelations in suicide note :- अलीगढ़ के रहने वाले एक डाकघर के सुपरिटेंडेंट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वो मंगलवार को अपने डाकघर में पड़े विजिलेंस की छापेमारी से बेहद परेशान थे। मरने से पहले उन्होंने SSP के नाम जो सुसाइड नोट लिखा है ,उसमें भ्रष्टाचार को लेकर कई बड़े चौंकाने वाली बातें सामने आई है।

मामला बुलंदशहर के डाकघर का है। यहां के ऑफिस सुपरिटेंडेंट टी पी सिंह ने आज सुबह अपने घर में आत्महत्या की है। दरअसल मंगलवार को डाकघर में दिल्ली से आई विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में छापेमारी की थी। करीब 10 घंटे चली छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम तमाम डाक्यूमेंट्स अपने साथ ले गई थी। पोस्ट ऑफिस सुपरिटेंडेंट टीपी सिंह से भी सुबह चार बजे तक पूछताछ की थी। इस कार्यवाही के कुछ घंटे बाद अलीगढ़ अपने घर आकर टीपी सिंह ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले उन्होंने पोस्ट ऑफिस के व्हाट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड नोट डाला था, जो अब वायरल हो रहा है।

सुसाइड नोट में लगाए कई पर आरोप:

मृतक ने अपने लैटर हेड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ को संबोधित करते हुए ये सुसाइड नोट लिखा था। इस सुसाइड नोट में दफ्तर के कई लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। आरोप है कि ये लोग परेशान करने के उद्देश्य से अनियमित कार्य करने का दबाव बना रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें:- थाने पर ही दरोगा जी ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।

हुई थी रिश्वत मांगने की शिकायत:

बताया जा रहा है कि एक रिटायर्ड कर्मचारी ने डाक अधीक्षक पर यात्रा भत्ता बिल स्वीकृत करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर विभाग के हेड क्वार्टर में शिकायत की थी। इसी आधार पर छापेमारी हुई थी।अधिकारियों से पूछताछ के बाद मुख्य अधीक्षक डाकघर टीपी सिंह ने अपने अलीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचकर बुधवार सुबह लाइसेंसी राइफल से अपने घर में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में टीपी सिंह के अलावा कोई और नहीं था। उनकी पत्नी शिक्षिका हैं, जो सुबह ही स्कूल के लिए निकल गई थीं।   

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups