नई दिल्ली।
स्पोर्टेबिलिटी, पैरा स्पोर्ट्स, मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली के पैरा तैराक कृष्ण कुमार समानिया ने 14 से 19 अगस्त, 2024 तक बरनौल, मास्को, रूस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा कयाकिंग और कैनोइंग गुडविल चैम्पियनशिप कप में KL2 और VL2 श्रेणियों में हिस्सा लिया और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक देश की झोली में डाल दिए। कृष्ण कुमार समानिया ने कास्य पदक जितने के बाद मास्को गुडविल चैंपियनशिप मे अपना नाम दर्ज किया। तिरंगा लेकर पोडियम पर पहुंचने का अनुभव साझा करते हुए कृष्णा कुमार ने बताया कि उनके अब तक के खेल करियर और मेहनत का पहला परिणाम और पहला पड़ाव है। इसके बाद उन्हें अभी और आगे जाना है और देश का नाम दुनिया भर में रोशन करना है। कृष्णा कुमार ने देश का प्रतिनिधित्व जिस दमदार प्रदर्शन के साथ विश्व पटल पर किया है, इसकी सराहना भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया भर के एथलीट व खेल प्रशंसकों से मिल रही है। छोटी उम्र से अभाव में पले बढ़े कृष्णा की रीढ़ की हड्डी ख़राब है। रीढ़ की हड्डी की बीमारी से पीड़ित उन्होंने खेल को चुना और उनकी मेहनत को देखते हुए खेल ने भी उन्हें चुन लिया। इसके बाद जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष कृष्णा कुमार राष्ट्रीय स्तर पर हुए पैरा गेम्स में हिस्सा लेने पहुंचे। नई दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में तैराकी प्रशिक्षण के प्रति कृष्ण के समर्पण ने उनके लचीलेपन में काफी सुधार समन्वयक नरेश सचदेवा जी के मार्गदर्शन मे हुआ और कोच नरेश सचदेवा जी के मार्गदर्शन मे उनकी रीढ़ और कंधों को मजबूत किया। इस प्रगति ने रूस में अंतर्राष्ट्रीय पैरा गुडविल कप में 200 मीटर कयाकिंग दौड़ में कांस्य पदक जीतने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि में योगदान दिया। पुरे भारत वर्ष को और सभी स्पोर्टेबिलिटी टीम और पैरा एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व है, साथ ही असम स्कूल के छात्रों पर भी, जो सीखना जारी रखते हैं, अपनी अक्षमताओं पर काबू पाते हैं और राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतते हैं। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की सचिव श्रीमती अंबिका पंत, मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. विजय दत्ता और स्पोर्टेबिलिटी और पैरा स्पोर्ट्स के समन्वयक श्री नरेश सचदेवा को उनके अटूट समर्थन, मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और हमारे सभी पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।