Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News फार्मा कम्पनी का रिएक्टर फटा, अब तक 18 की मौत

फार्मा कम्पनी का रिएक्टर फटा, अब तक 18 की मौत

by Watan Kesari
0 comment

आंध्रप्रदेश।

Blast at pharma company in Andhrapradesh :- आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में बुधवार को एक फार्मास्युटिकल प्लांट में रिएक्टर फटने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में एसेंशिया कंपनी में हुई। फार्मा कंपनी के प्लांट में हुए विस्फोट से काफी नुकसान हुआ और कई लोगों के घायल होने की खबरें सामने आयी है। घटना की सूचना पर घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

आपको बता दें, कि रिएक्टर में विस्फोट दोपहर में हुआ, जिससे बड़ी घटना होते-होते टल गई। उस समय रिएक्टर के पास कम कर्मचारी थे। विस्फोट से घटनास्थल से घना धुआं निकल रहा है, जो आसपास के गांवों में फैल रहा है। वही आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई है। घायल श्रमिकों को तुरंत एनटीआर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

अनाकापल्ले और आसपास के इलाकों से दर्जनों दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं है। अधिकारियों ने बताया कि पूरा इलाका घने धुएं से भर गया है, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है। कंपनी में एक हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और यह SEZ की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups